National News

भारत की स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की तकनीकी एवं रडार से सम्बंधित 22,400 पन्नों का जो डाटा लीक

नई दिल्ली: तकनीकी एवं रडार से बचने की क्षमताओं से जुड़ी भारत की स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की विस्तृत जानकारी वाले संवेदनशील दस्तावेज लीक हो चूके हैं।रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा नौसेना प्रमुख से  इस मामले में रिपोर्ट मांगी गयी है।फ्रांसीसी पोत निर्माता डीसीएनएस द्वारा इन स्कॉर्पियन पनडुब्बियों का डिजाइन तैयार किया है।

ऑस्ट्रेलिया के ‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार के अनुसार डीसीएनएस का कुल 22,400 पन्नों का डाटा जो लीक हुआ है। उसमें भारत की छह नई पनडुब्बियों की रडार से बच निकलने तथा पनडुब्बियां गति के विभिन्न स्तर पर शोर तथा गोते की गहराई के साथ इनकी रेंज और मजबूती जैसी संवेदनशील और बेहद गोपनीय जानकारी इस लीक हुए डाटा  में है।

To Top