News

भारत के इस कदम से तरस जाएगा पाकिस्तान !!

नई दिल्ली।  जम्मू कश्मीर के उड़ी में हुए हमले के बाद भी जिस तरह से पाकिस्तान जवाब दे रहा है उससे दोनों देसों के रिश्ते शुधरने की बजाए बिगड़ते दिऱ रहे है । भारत ने पाकिस्तान की इस काले कारनामों पर जवाब देते हुए  गुरुवार को पहली बार पाकिस्तान के साथ हुए 56 वर्ष पुराने सिंधु जल समझौते को रद् करने के संकेत दिए है।  सरकार के अनुसार अगर पाकिस्तान अपनी भारतविरोधी गतिविधिया करने से नही रुकता है तो हम कुछ भी कर सकते है। बता दे अगर भारत सिंधु जल समझौता को रद् कर दे तो  पाकिस्तान पानी के लिए तरस जाएगा। इसके साथ ही भारत सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि वो पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने के लिए नीति बनाने पर विचार कर  रही है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को कहा कि समझौता विश्वास से चलते है लेकिन पाकिस्तान विश्वास के लायक नही है। ये उसने पूरी दुनिया को कई बार दिखाया है।  उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नही है और अगर उसमें कोई आंच आएंगी तो हम प्रहार करने से नही डरेंगे। विकास स्वरूप ने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने हर वक्त आतंक का सहारा लेकर ही भारत के साथ विश्वासघात किया है इसलिए उससे आतंकी राष्ट्र घोषित करना चाहिए। पाकिस्तान के काले चहरे के बारे में पूरी दुनिया परिचय है। उन्होंने कहा, ‘किसी भी राष्ट्र को आतंकी घोषित करने के लिए एक नीति होनी चाहिए। हमारे पास अभी ऐसी कोई नीति नहीं है।’ भारत ने उरी हमले के बाद और देशों से भी पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग की है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से अपना पल्ला झाड़ लिया है।

 

 

To Top