Nainital-Haldwani News

भीमताल: हरेला ऐतिहासिक मेला बुजर्गों  की देन : परिवहन मंत्री यशपाल आर्य 

 


भीमताल:नीरज जोशी : उत्तराखंड को जहां देवो की नगरी कहा जाता है। वही यहाँ तीज त्योहारों मेलो की अपनी ही एक ख़ास बात है। बात करें भीमताल में हरेले मेले की तो 120 वर्षो से चले आ रहे इस मेले की बात ही कुछ ख़ास है सप्ताह भर तक चला आ रहा। 120 वर्षों का ऐतिहासिक हरेले मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ  परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने पहुंच समापन किया । हरेले मेले के समापन समारोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं वशिष्ट अतिथि नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने दीप प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत की । मुख्य अतिथि परिवहनमंत्री यशपाल आर्य ने मेले में पहुंचे दूर दराज के गांवो और स्थानीय लोगों को हरेले मेले की बधाई देते हुए कहा कि भीमताल मेला एक ऐतिहासिक मेला है। जिसका श्रेय हमारे बुजर्गों को ही दिया जायेगा। उन्ही के आर्शीवाद से आज भीमताल के हरेले मेले की प्रदेशभर में एक अलग पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि आज यहां पहुंच बेहद खुशी महसूस हो रही है साथ ही यशपाल आर्य ने कहा यह मेला निरंतर आगे बढ़ता रहेगा साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पहुंचे अन्य राज्यों के कलाकारों, स्थानीय कालकारों एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं के बेहद खास प्रस्तुति करने की सरहारना की और हमेशा पहाड़ी संस्कृति को निरंतर गति देने को  कहा। वही विशिष्ठ अतिथि नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने कहा कि हमारे पहाड़ियों के लिये हरेला पर्व का महत्व ही अलग है यह त्योहार मेल मिलाप लोगो में आपसी तालमेल बनाये रखने वाला त्योहार है। जो प्रति वर्ष निंरतर गतिमान है साथ ही उन्होंने नगर पंचायत और जिला प्रशासन को सफलतम मेले के आयोजन के लिये बधाई दी। वही चेयरमैन राजेश नेगी ने मुख्य अतिथि यशपाल आर्य एंव संजीव आयॅ को स्मृति चिह्नन एंव शाल ओढ़ाकर स्वागत किया ।


समापन के दिन भी मेले में पहुचे अल्मोड़ा के कलाकारों में देवी प्रियंका ने पहाड़ी एव गढ़वाली गीत गाकर रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये जिसमें ” नीमा छोरी रे दे रौखी ” छोलिया नृत्य समेत तमाम गीत गाये साथ ही लीलावती इंटर कालेज के छात्रों द्वारा योग की प्रस्तुति देकर योग की खूबियों से रुबरु कराया ।  इस दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आयॅ, विधायक संजीव आर्य, चेयरमेन राजेश नेगी, मेलाधिकारी संयुक्त मजिस्टेट वंदना सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज शाह, मड़ल अध्यक्ष पंकज जोशी, बीजेपी नेता संजय वर्म, प्रदीप पाठक, भावना मेहरा, चतुर बोरा, दया किशन पखोरिया, व्यापार मड़ल अध्यक्ष सौरभ रौतेला, ड़ीके ड़ालाकोटी, अंम्बादत आर्य, राहुल जोशी, नवीन सिंह क्वीरा, संजय जोशी, ज्येष्ठ प्रमुख अनिल चनौतिया, नितिन राणा, संजय बिष्ट, प्रेम कुल्याल, देवेन्द्रं सिंह फत्यॉल, सूचना विभाग से योगेश मिश्रा, वीरु मेहरा समेत परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के भीमताल में प्रथम आगमन पर बीजेपी कार्यकत्ताओं ने ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया स्वागत करने वालो में महिलाओं द्वारा कुमाऊंनी परिधान में बीना रेवड़ी द्वारा परिवहन मंत्री को टीका लगाकर स्वागत किया इस दौरान चेयरमैन राजेश नेगी, जिलाध्यक्ष मनोज शाह, मड़ल अध्यक्ष पंकज जोशी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाठक, बीजेपी नेता संजय वर्मा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा चतुर सिंह बोरा, जिला महामंत्री, दयाकिशन पखोरिया, शरद पाण्ड़े, दिनेश सांगुड़ी, अंम्बादत्त आर्य, जगदीश महतोलिया, नितिन राणा, द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।


परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को तमाम लोगो ने सौपें भीमताल में रोडबेज बस स्टेशन की मांग को लेकर संघर्ष समिति के संस्थापक देवेन्द्रं फत्यॉल, ज्येष्ठ प्रमुख अनिल चनौतिया ने परिवहन मंत्री यशपाल आयॅ को भीमताल में रोडबेज स्टेशन एंव पार्किंग की मांग को लेकर ज्ञापन सौपते हुवे कहा कि भीमताल में जो रोडबेज स्टेशन का प्रस्ताव पारित है उसे धरातल में उतारकर रोडबेज स्टेशन को खोल कर एंव भीमताल में पार्किंग की व्यवस्था के लिये पार्किंग का निर्माण कराकर यहां के लोगो को भी बड़ी सौगात प्रदान करे वही परिवहन मंत्री ने जल्द इस पर गंभीरता से अमल करते हुवे अमल का आश्वासन दिया ।

To Top