Nainital-Haldwani News

महंगाई से लोगों को मिली राहत, पेट्रोल 1.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.01 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ

हल्द्वानी। महंगाई के दौर में एक-एक रुपए की कीमत काफी होती है। तेल बाजार आई नरमी और रुपए का डॉलर के सामने समान्य प्रदर्शन ने लोगों की जेब को कुछ हद तक ठंडा किया है।पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी हुई है। पेट्रोल 1.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.01 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इस महीने ये तीसरा मौका है जब ईधन दाम पर कमी आई है।राजधानी देहरादून में पेट्रोल 67.75 रुपये और नैनीताल में 67.31 रुपये है। अब कटौती के बाद नए मूल्य के हिसाब से  ( 66.33 रुपये और 65.89 रुपये हो जाएगी)। दूसरी ओर डीजल  देहरादून में 56.74 रुपये और नैनीताल में 56.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, जो रविवार आधी रात से देहरादून में 54.75 रुपये और नैनीताल में 54.05 रुपये लीटर मिलेगा।

देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार पेट्रोल का मूल्य रविवार रात से 61.09 रुपये लीटर होगा। दूसरी ओर  डीजल 52.27 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा। इससे पहले 16 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.25 -0.42 रुपए कम की गई थी।उससे पहले, एक जुलाई को पेट्रोल 89 पैसे तथा डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

ईधन में आई कमी से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी क्योकि मई के माह में पेट्रोल और डीजल के दामों में आई उछाल ने उन्हें डरा दिया था। नए मूल्य रात 12 बजे से लागू होंगे।

 

 

To Top
Ad