Uttarakhand News

मुकुल तिवारी ने किया उत्तराखण्ड का नाम रोशन

हल्दवानी : उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं कि कमी नहीं है । इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं  मुकुल तिवारी की ।  आर्टिस्ट कैलेंडर में देश के बारह चित्रकारों में रामनगर के मुकुल तिवारी भी शामिल कर लिए गए हैं। इस उपलब्धि पर नगर के शिक्षकों ने उनका अभिनंदन किया। साथ ही इस दौरान उनके कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

कला के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था अनंत फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर 2018 का प्रकाशन किया गया है, जिसमें देश के चुनिंदा बारह चित्रकारों में से एक मुकुल तिवारी को भी कैलेंडर की पेंटिग के लिए चुना गया है।

मुकुल वर्तमान मे राजकीय इंटर कॉलेज मौना रामगढ़ में कला शिक्षक के रूप में तैनात हैं। मुकुल ने कहा कि कला विषय पर ही उनके अभी तक तीन लघु शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होने कहा कि फ्रांस, लंदन, नीदरलैंड, मुंबई और दिल्ली में वह अब तक साठ से अधिक स्थानों पर अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगा चुके है। मुकुल ने कहा कि यह सम्मान पाकर वह काफी गर्व मेहसूस कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह  उत्तराखण्ड का नाम रोशन करते रहेंगे ।

To Top