Sports News

माराडोना का विवादास्पद बयान, मेसी के संन्यास के कदम को नौटंकी बताया

नई दिल्ली:  लियोनल मेसी आज के फुटबॉल युग में सबसे बड़े नाम में से एक है। मेसी ने कोपा अमेरिका में फाइनल में चिली के हाथों में मिली हार के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। मेसी के इस कदम से पूरा विश्व सकते मे था। कोपा अमेरिका के फाइनल मुकाबले में चिली के खिलाफ पेनाल्टी मिस कर दी थी और वो टीम की हार का मुख्य कारण बनी। हांलाकि मेसी ने अपना अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास वापस ले लिया है। मेसी की वापसी से फुटबॉल फैंस खासे खुश है लेकिन एक महान खिलाड़ी ने मेसी के इस पूरे कदम को नौटंकी करार दिया है। ये महान खिलाड़ी कोई ओर नही अर्जेंटीना को विश्वकप जीताने वाले डिएगों माराडोना है। माराडोना के इस बयान से हर कई सकते मे है। माराडोना अर्जेटीना के कोच के पद में भी रहे है उस वक्त मेसी और वो एक दूसरे के काफी करीब बताए जाते थे। माराडोना ने मेसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब नाटक था। किसी ने चिली के खिलाफ मिली हार के बाद मेसी से संन्यास के लिए नही कहा। ये पूरी घटना ऐसी लगती है जैसे इसकी स्क्रिप्ट पहले से तैयार कि गई हो। उन्होंने कहा कि कोपा अमेरिका की हार अर्जेटीना के लिए एक बड़ी हार थी। लेकिन किसी ने मेसी को इसका दोषी नही माना। मेसी द्वारा जल्दबाजी में संन्यास लेना सभी को हैरान करने वाला था। बता दे मेसी के इंटरनेश्नल फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद कई महान खिलाड़ियों और फैंस ने उनसे संन्यास वापस लेने का आग्रह किया था। और उसके बाद मेसी ने संन्यास वापस ले लिया लेकिन ये बात माराडोना को खटक गई। माराडोना कई बार विवादित टिप्पणी कर चुके है।

To Top