Sports News

ये 16 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का तोड़ेंगे गुरूर, पहले दो टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारतीय टीम तैयार हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों के पहले 2 मैचों के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सलामी बल्लेबाजी की कमान एक बार फिर केएल राहुल और मुरली विजय को सौंपी गई है। वहीं अभिनव मुकुंद भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं स्पिन आक्रामण जहां रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा संभालेंगे वहीं तेज गेंदबाजी की कमान इशांत शर्मा के हाथ में होगी। इसके साथ ही उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार भी टीम का हिस्सा होंगे।  शमी आखिरी बार नवम्बर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। वह घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर थे। इसके अलावा रोहित शर्मा भी चोट के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। उन्हें अक्टूबर में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। करुण नायर को टीम में रखा गया है। अभिनव मुकुंद रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम में शामिल हैं।

टीम इस प्रकार है – विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप, अभिनव मुकुंद, हार्दिक पांड्या।

दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:-

17 से 19 फरवरी: अभ्यास मैच बनाम भारत ए, सीसीआई मुंबई,

23 से 27 फरवरी- पहला टेस्ट, पुणे।

4 से 8 मार्च, दूसरा टेस्ट, बेंगलुरू।

16 से 20 मार्च- तीसरा टेस्ट, रांची।

25 से 29 मार्च- चौथा टेस्ट, धर्मशाला।

To Top