National News

योगी सरकार इन एक्शन, 222 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासविक छवि को सुधारने की कोशिशों में लगी योगी सरकार ने एक बार फिर चौकाने वाला फैसला लिया है। प्रदेश की योगी सरकार ने   आज 222 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। तीन दिन पहले ही सरकार ने 150 से अधिक पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था।योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश भर में व्यवस्थाओं को सुधारने  के प्रयास में लगी हुई है और इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में आईपीएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किये।  प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बड़ी संख्या में वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले किये हैं।इनमें मुख्य विकास अधिकारी के साथ नगर आयुक्त तथा एडीएम सिटी व एडीएम वित्त एव राजस्व अधिकारी भी हैं। आज 222 अफसरों का तबादला किया गया है। 25 मई को सूबे में जूनियर पीसीएस अफसरों के तबादले किये गए थे। जिसमे 174 एसडीएम के ट्रांसफर थे।उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार अफसरों का तबादला कर रही है। इसके तहत अब तक बड़ी संख्या में आइएएस, आईपीएस, पीसीएस व पीपीएस अफसरों के तब्दाले किये गए हैं।

 

न्यूज सोर्स- न्यूजरुम पोस्ट

To Top