Sports News

राजकोट टेस्ट- भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट ड्रॉ

रोजकोट– भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गए पहले टेस्ट मैच वो सब हुआ जिससे टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल उठने शुरू हो गए। जीत से आगाज के इरादे से मुकाबले में उतरी विराट की सेना को कुक एंड कंपनी ने करारा जवाब दिया। हालाकि मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन जीत के अंक मेहमान टीम को ही प्राप्त हुए ।राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले मेंं भारत की स्थिति खराब हाे चुकी थी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 260 रनों पर घोषित क भारतीय टीम को 310 रनों के का  लक्ष्य दिया। जीत दूर हो चुकी थी लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बेकार शॉट सेलेक्शन टीम को मुश्किल पर डाल दिया था। चायकाल के समय तक भारत ने 3 विकेट पर 70 रन बना लिए थे।वापसी कर रहे मौतम गंभीर बिना खाता खोले पवेलियन  लौट गए।अश्विन  32 रन बनाकर आउट हो गए। ऋद्धिमन साहा भी 9 रन बनाकर चलते बने। अंंत में क्रीज पर रविंद्र जडेजा और विराट कोहली कमान संभाले हुए थे।इंग्लैंड के पहली पारी के 537 रन के जवाब में भारत ने 488 रन बनाए। इंग्‍लैण्‍ड ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को जीतने के लिए 310 रन चाहिए। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इस तरह से मैच बेनतीजा रहा।  दिन के पहले सेशन में इंग्‍लैण्‍ड को हसीब हमीद और जोए रूट के रूप में दो झटके लगे। कुक ने अपना 30वांं शतक भी पूरा किया।

To Top