Nainital-Haldwani News

रानीखेत एक्सप्रेस के डब्बे पटरी से उतरे, 30 घायल

हल्द्वानी- जसलमेर से काठगोदाम/ जसलमेर से रामनगर को आने वाली   रानीखेत एक्प्रेस( गाड़ी संख्या 15013) के डब्बे एक बार फिर पटरी से उतर गए। गनीमत रही कीा  कोई बड़ा हादसा नही हुआ। ये घटना मुरादाबाद में शंटिग के दौरान  हुई।हादसे में रानीखेत एक्सप्रेस का एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस कारण से  रानीखेत एक्सप्रेस तीन घंटा लेट पहुंची। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

haldwanilive/ranikhetexpress

स्टेशन मास्टर अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद में प्लेटफार्म नंबर सात मेें रानीखेत एक्सप्रेस का इंजन ब्रेक फेल होने के कारण  शंटिंग के दौरान कई डिब्बे पटरी से उतर गये। उन्होंने बताया इस दौरान 30 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। लेकिन रामनगर का कोई व्यक्ति इसमें नहीं है। रानीखेत एक्सप्रेस में रामनगर के सात डिब्बे जुड़े हुए थे। शंटिंग में एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे मुरादाबाद में ही खड़ा किया गया है। श्री कुमार ने बताया रानीखेत एक्सप्रेस नियमित समय 4.45 बजे रामनगर पहुंचती है। लेकिन मंगलवार की सुबह यह गाड़ी 6.15 बजे पहुंची। बता दे कि कुछ जनवरी में भी रानीखेत एक्सप्रेस के डब्बे पटरी से उतर गए थे।

To Top