Nainital-Haldwani News

रामनगर: छात्रों का विरोध जारी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना चौथे दिन भी रहा जारी

रामनगर। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा| परिषद कार्यकर्त्ता कालेज में पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर धरना दे रहे हैं| धरने के चौथे दिन आज दो और छात्र नेता आमरण अनशन पर बैठ गए| गौरतलब है कि बीते दिन आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता रविंद्र रौतेला के स्वास्थ्य में गिरावट आने पर प्रशासन ने रविंद्र को अनशन से जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया था | इस द्वौरान आक्रोशित छात्रों ने पुलिस के वाहन को रोकने का प्रयास भी किया था , जिस दौरान छात्रों की प्रशासन से नोकझोंक भी हुई थी | आज धरने पर बैठे नदीम अख्तर और सुमित जोशी आमरण अनशन पर बैठे | जबकि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन बिष्ट पहले से ही आमरण अनशन पर बैठे हैं | अनशन और धरने पर बैठे छात्र नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी पूरी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक धरना अनिश्चित काल के लिए चलता रहेगा | परिषद कार्यकर्ता कालेज में एम .ए . एमएससी  में भौतिक विज्ञान एवं इतिहास गृह विज्ञान में संगीत विज्ञान संकाय में प्रत्येक विषय में दो- दो अतिरिक्त प्रोफेसरों की मांग समेत संस्कृत में पद सृजित करने की मांग कर रहे हैं | आज धरने में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत रावत , तेजेश्वर घुघत्याल, कपिल रावत , विक्रम जोशी , उमेश जोशी , निशांत त्रिवेदी , मंजीत सैनी, निप्पी ठाकुर आदि मौजूद थे

To Top