National News

लोगों को मिली राहत,18 नवंबर तक टोल फ्री

नई दिल्ली। देश में 500-1000 के नोट बंद होने से  हड़कंप मच गया हैं। लोगों को खुले पैसे नही होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। पुराने नोट वापस करने और पैसे निकालने के लिए बैंक और एटीएम की लाइन किसी मेले जैसी लग रही है। ऑफिस जाने वाले का तो और बुरा हाल है। पहले आफिस फिर घर के लिए खुले पैसे हैं। साथ ही  टोल के लिए खुले जुटाने जैसे काम सिर दर्द दे रहे है। इसी बीच टोल से राहत देते  सरकार ने 18 नवंबर तक टोल फ्री कर दिया गया है। इससे पहले यह 11 और फिर 14 नवंबर तक फ्री किया गया था।  वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए एक बड़ा फैसला और ले लिया हैं दरअसल, केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गढगरी ने फैसला लिया हैं कि जब तक बैंक में करेंसी चेंज नहीं हो जाती तब के लिए किसी भी नैश्नल हाईवे पर टोल नहीं लिया जाएगा। आपको बता दें कि 11 नबंर रात 12 बजे तक सभी नेश्नल हाईवे को टोल फ्री कर दिया गया हैं। जिससे छूट्टे की परेशानी दूर हो जाएगी। और लोगों को परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ेगी। साथ ही 11 नंवंबर तक देश के हर नाके पर टोल फ्री होगा। इसको बढ़ा कर 14 नवंबर तक बढ़ाया गया, लेकिन सरकार ने सरकारी और इमजेंसी सुविधा के लिए 24 नवंबर तक पुराने नोट को चलाने की छूट दे दी है। इसके बीच 18 नवंबर तक फिलहाल टोल फ्री कर दिया गया है। इस दौरान देश के किसी भी टोल पर पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे।

To Top