Nainital-Haldwani News

बनभूलपुरा के पथरकांड में हमलावरों पर अब होगी कार्रवाई , 10 को किया चिन्हित

हल्द्वानीः 16 जनवरी को 4 साल के बच्चे की मौत का कारण बस होने के बाद से ही अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन की पोल खुल गई । जिसके बाद से प्रशासन की लापरवाई के खिलाफ कई लोगो ने पथराव कर अपनी नाराजगी जताई । जिसके बाद प्रशासन ने हुड़दंगियों को चिन्हित करने के अलावा एक टीम को विडियो और फोटो को देख कार्रवाई करने की बात सामने आई है । बनभूलपुरा में 16 जनवरी को 4 वर्षी अदनान की बस की चपेट में आने से मौत हो गई । जिसके बाद कई लोगो ने घटना की आड़ में पुलिस प्रशासन के उपर पथराव कर दिया । जिसमे कोतवाल विक्रम सिंह राठौर, प्रभारी एसओ रहे मंगल सिंह नेगी समेत एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसओ नेगी के चेहरे पर चोट लगने के साथ पैर की दो अंगुलियां भी फ्रैक्चर हो गई । दरअसल 16 जनवरी को हुई घटना के बाद पथरबाजी होती रही । जिसके बाद रात को अंधेरा होने पर हुड़दगीयों ने फिर से पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को मौके से भगाया । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । प्रशासन ने पथरबाजों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया है। खबरो के अनुसार पुलिस ने 10 लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम बैठा दी है साथ ही सीसीटीवी में कई लोगों को चिन्हित का जा रहा है ।

To Top