Uttarakhand News

विवाद के बीच अचानक देहरादून पहुंचे मोहम्मद शमी, क्या है वजह !

नई दिल्ली: 23 मार्च 2018

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पत्नी के साथ जारी विवाद के बीच देहरादून पहुंचे है। शमी को बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग आरोप की जांच के बाद क्लीन चीट दे दी है। वहीं बी-ग्रेड अनुबंध में भी वापसी हुई है। बता दे कि महीने की शुरुआत में शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर घरेलू हिंसा और गैर महिलाओं के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि शमी ने अपनी पत्नी को धोखा दिया है तो वो देश को भी धोखा दे सकते है। उनके बयान को मैच फिक्सिंग की नजर से देखा जाने लगा। बीसीसीआई ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी बैठाई जिसने जांच के बाद शमी को क्लीन चीट देकर राहत दी। बीसीसीआई की क्लीन चीट के शमी की आईपीएल में खेलने की गुंजाइश भी बढ़ गई है।

Image result for शमी देहरादून

विवाद के बीच शमी तनाव मुक्त रहने कते लिए उत्तराखण्ड पहुंचे है। वो आईपीएल के लिए देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करेंगे।शुक्रवार दोपहर एकेडमी परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शमी ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया था। इसलिए मुझे बीसीसीआई पर पूरा भरोसा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) से अनुबंध बहाल होने के बाद राहत महसूस कर रहे शमी ने कहा ‘अल्लाह का शुक्र है। अब मैं आइपीएल की तैयारियों पर फोकस कर रहा हूं। इसीलिए यहां आया हूं। यहां कुछ दिन सुकून से बिताऊंगा। देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में शमी ने जमकर पसीना बहाया और करीब एक घंटे तक गेंदबाजी का अभ्यास किया।उन्होंने कहा कि अब पता चला कि दुनिया में इतनी गंदी मानसिकता के लोग भी होते हैं। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसे आरोप लगेंगे। इसके पीछे भी जरूर कोई बड़ी साजिश है। शमी ने कहा कि मेरा करियर तो दांव पर लगा ही, परिवार को भी बदनामी झेलनी पड़ी।

To Top