Life Style

वीडियो: अंडकोष में हो रहा है दर्द मतलब परेशानी है गंभीर, नजरअंदाज ना करें

नई दिल्ली: भगवान ने मनुष्य को शरीर तो दिया लेकिन उसकी देखभाल हमें ही करनी होती है। सेहत के प्रति लापरवाह होना दर्दनाक और जानलेवा भी हो सकता है। कई बार देखा जाता है कि पुरुषों के अंडकोष में दर्द होने लगता है। इसका कारण उनके अंडकोष में पानी भरना हो सकता है। इसके कई सारे कारण है। साफ सफाई ना रखना, खाने-पीने का ध्यान ना रखना और वक्त में खाना ना खाना, कसरत करते वक्त सपोर्टर ना पहनना,यौन क्रिया अचानाक रोक देना या ज्यादा करना अंडकोष में पानी भरने का कारण हो सकता है। इस बीमारी को हाइड्रोसिल बोलते है।

ये स्थिति पुरुषों के लिए बहुत पीडादायी होती है। अंडकोष में अधिक पानी भर जाने के कारण इन्हें वहाँ सुजन भी हो जाती है। वैसे तो ये किसी को भी हो सकती है किन्तु अकसर ये रोग 40 से अधिक उम्र के पुरुषों में ही देखा जाता है।

हाइड्रोसील के लक्षण ( Symptoms of Hydrocele ) :

–    अंडकोषों में तेज दर्द ( शुरूआती लक्षण )

–    अंडकोष के आगे का भाग सूजना

–    चलने फिरने में दिक्कत

–    ज्ञानेन्द्रियों की नसों का ढीला और कमजोर पड़ना

–    उल्टी, दस्त और कब्ज होना

जरूरी नहीं है कि हाइड्रोसील से निजात पाने के लिए आपको ऑपरेशन का सहारा ही लेना पड़े। आप घरेलू इलाज के माध्यम से भी इस परेशानी को दूर कर सकते है।

वीडियो में देखे इलाज-अगली स्लाइड पर

Pages: 1 2

To Top