World News

हवाई हमले के मलबे से निकला मासूम, तस्वीर देख सकते में दुनिया

नई दिल्ली। सीरिया में पिछले पांच सालों से जारी खूनी संघर्ष में कई दिल दहलाने वाली घटनाए सामने आई है लेकिन अलेप्पो में हुए हवाई हमले में एक पांच साल के बच्चे के घायल होने से पूरा विश्व गुस्से में है। एंबुलेंस की पिछली सीट पर बैठे इस बच्चे की फोटो सीरिया सिविल वॉर की भयावहता की पहचान बन गई है।

अलेप्पो में हुए सीरियन आर्मी के हवाई हमले में उमरान दानिश जख्मी हुआ है। फोटो में सिर से लेकर पैर तक वो धूल से भरा है और चुपचाप ट्रीटमेंट शुरू होने का इंतजार कर रहा है। उमरान की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

 बुधवार को अलेप्पो में मिलिट्री ने हवाई हमले किए। इसमें पांच साल के दानिश समेत पांच बच्चे जख्मी हुए। फोटो में दानिश सिर से पैर तक धूल से भरा है और उसक चेहरे पर खून साफ दिखाई दे रहा है। रेस्क्यू टीम ने उसे जख्मी हालत में एंबुलेंस में पहुंचाया, जहां वो चुपचाप इलाज का इंतजार करते दिखा।

इस तस्वीर को खींचने वेाले फोटो पत्रकार महमूद रसलान ने दावा किया कि वह इस घायल बच्चे तक पहुंचने के लिए तीन शवों पर से गुजरे थे। ओमरान को उसके तीन भाई-बहनों और माता-पिता के साथ सुरक्षित निकाला गया।

To Top