Uttarakhand News

आम्म,बूब के साथ देख सकेंगे पहाड़ी फिल्म, पोर्टल हुआ लॉंच

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड में पलायन को उसके विकास ना होने का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। इस कारण युवा अपनी संस्कृति को भूलते दिख रहे है। पहाड़ों में जो घर वहां केवल यादें है क्योंकि लोगों ने शहर की तरफ अपना रुख कर लिया है। लेकिन अब शायद बदलाव की ओर कदम बढ़ रहे हैं। जो पीढ़ी संस्कृति से दूर जा रही थी उसी पीढ़ी ने पहाड़ को उसकी पहचान दिलाने की ओर कदम बड़ा दिया है। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कुमाऊंनी वेब सीरीज कुमाभंनी ढिंचेंक वायरल हो रही है। यह सीरीज अनमोल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इस सीरीज़ में युवाओं ने कुमाऊंनी भाषा का प्रयोग किया है जो युवाओं को अपनी ओर खींच रहा है। इसी दिशा में www.hillywoodfilms.com भी लॉच किया गया है। इस पोर्टल में उत्तराखण्ड की फिल्में देख सकते है। इस बारे में बॉलीवुड स्टार हेंमत पांडे ने अपने फैंस को जानकारी दी।कुमाऊंनी फिल्म गोपी बिना 30 सिंतबर को रिलीज हो रही है। यह www.hillywoodfilms.com पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को भाषा समझने में परेशानी होती है उनके लिए सब टाइटल भी मौजूद हैं।

https://www.facebook.com/banti.thirpola/videos/751326911716168/

कुमाऊंनी वेब सीरीज देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाए

Pages: 1 2

To Top