National News

वैलेंटाइन से पहले अपने प्यार के लिए सात समंदर पार पहुंची ये युवती

मऊ- प्रेमी दिवस वैलेंटाइन डे से 3 दिन पहले एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है।   एक विदेशी लड़की अपने प्यार को ढूंढते हुए सात समंदर पार यूपी के मऊ आ पंहुची। युवती को 3 साल पहले फेसबुक पर प्यार हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक इटली की फेदरिका परवीन को 3 साल पहले यूपी के श्वेतांश से प्यार हुआ था। शुक्रवार को इटली की फेदररिका श्वेतांश के गांव पंहुची। दोनों अपने इस रिश्ते को शादी में बदलने के लिए तैयार है, लेकिन जिला प्रशासन उनकी लव स्टोरी में अड़चने पैदा कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को दोनों शादी करने के लिए एडीएम कार्यालय पहुंचे थे। श्वेतांश कहते है कि वो कुछ दिनों पहले इटली गया था, लेकिन वहां के कानून के मुताबिक उसे फेदरिका से शादी करने के लिए अनमैरिड सर्टिफिकेट देना होगा। इसलिए मैंने वापस आकर एप्लिकेशन फाइल की, लेकिन अभी तक अनमैरिड सर्टिफिकेट न‍हीं मिल पाया है।सूचना के मुताबिक श्वेतांश शुक्रवार को फेदरिका और मां पुष्पा के साथ एडीएम कार्यालय पहुंचे। श्वेतांश की मां चाहती हैं कि उनके बेटे की शादी जल्‍द से जल्‍द हो जाए। वहीं, प्रशासन ने जांच कराने के बाद श्वेतांश के लिए अनमैरिड सर्टीफिकेट जारी करने की बात कहकर फिलहाल इस अंतरराष्ट्रीय प्रेम कहानी को शादी तक पहुंचने पर विराम लगा दिया है।

 

 

न्यूज सोर्स- हिन्दीखबर

To Top
Ad