National News

सीएम ने लोगों के साथ किया छल तो गोली मारने में कोई बुराई नहीं…

नई दिल्ली: राजनीति में बयानों का विवाद से काफी पुराना नाता है। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी के बयान ने सनसनी फैला दी है। उन्होंने उपचुनाव प्रचार अभियान के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि अगर बीच सड़क पर आंध्र प्रदेश सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को गोली मार दी जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं होगी। दरअसल चुनाव के सिलसिले में रेड्डी कुरनूल जिले के नांदयाल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सीएम की विफलताओं के बारे में कहते हुए ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीएम ने राज्य की जनता के साथ छल किया है। उन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए आवाम से झूठे वायदे किए।वे जनता की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही नहीं जगनमोहन रेड्डी ने जनसभा में कहा कि नायडू ने लोगों को ठगने के साथ-साथ झूठे वादे किए हैं और ऐसे सीएम को गोली मार देना ही ठीक है।


जगनमोहन रेड्डी के बयान के बाद टीडीपी ने तुंरत चुनाव आयोग से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं रेड्डी के इस बयान के बाद टीडीपी के एक स्‍थानीय नेता ने जगनमोहन के खिलाफ जनप्रतिनधित्‍व एक्‍ट के तहत जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय के आधार पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज कराया है। आपको बता दें 12 मार्च को मौजूदा विधायक भुमा नागी रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन के बाद यहां चुनाव कराया जा रहा है। यहां 23 अगस्त को वोटिंग होनी है। वहीं 28 अगस्त को वोटों की गिनती होगी। ऐसे में ये चुनाव सत्ताधारी TDP और मुख्य विपक्षी पार्टी वाईएसआर दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है।

 

न्यूज सोर्स:http://specialcoveragenews.in/

To Top