Uttarakhand News

सेल्फी लेते वक्त नहर में गिरे भाजपा विधायक,हत्या की साजिश का लगाया आरोप

नई दिल्ली: सेल्फी लेते वक्त लोगों के इमारत व नहर में गिरने गिरने की खबर अक्सर सामने आती है। सरकार ने भी लोगों से खतरनाक जगहों पर सेल्फी ना लेने के गुजारिश की है। इस बार सेल्फी के चक्कर में भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन नहर में गिर गए। वो ग्रेटर नोएडा स्थित वेनिस मॉल में घूमने आए थे और मॉल में बनी नहर में नौकायन कर रहे थे। इसी दौरान वो सेल्फी लेने लगे तभी उनकी नाव नहर में पलट गई। नाव पर सवार भाजपा विधायक और गनर पानी में गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला। चौकाने वाली बात ये है कि मामला 23 फरवरी का है। भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए कासना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि 2 अप्रैल को विधायक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Image result for सेल्फी लेते वक्त नहर में

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि के मुताबिक उत्तराखंड के लढोंरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह दादरी निवासी कांग्रेस नेता पूर्व विधायक समीर भाटी के बहनोई हैं। 23 फरवरी को कुंवर प्रणव सिंह ग्रेटर नोएडा आए थे। वह अपने सुरक्षा अधिकारी के साथ वेनिस मॉल में पहुंचे और नाव में सैर (गंडोला राइड) करने लगे। बताया गया है कि उसी दौरान मॉल की नाव पलट गई और विधायक सुरक्षाकर्मियों समेत पानी में गिर पड़े और नाविक कूद गया। वहीं मॉल के सुधींदर भारद्वाज का कहना है कि सेल्फी लेते वक्त विधायक की नाव डिस्बैलेंस होकर पलट गई। तुरंत कर्मियों ने उन्हें व सुरक्षाकर्मियों को बाहर निकाला। हत्या की साजिश आदि के आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि विधायक नियम तोड़कर मॉल में घुसे थे। पूरी वारदात मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

 

To Top