Nainital-Haldwani News

स्पीच थैरेपी की मदद से बंद होगा बच्चों का हकलाना, संस्कार ओडियोलॉजिस्ट सेंटर हल्द्वानी

हल्द्वानी: क्या आपका बच्चा बेहरेपन से ग्रस्त है या फिर कम सुनता है तो इसे हल्के में बिल्कुल ना ले। इससे एंजाइटी, तनाव, चिड़चिडापन और एकाग्रता में कमी जैसी बीमारियां हो सकती है।

इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप हल्द्वानी कालाढूंगी रोड मुखानी स्थित संस्कार ओडियोलॉजिस्ट सेंटर से परामर्श ले सकते है। डॉक्टर बिजय कुमार ने बताया कि  इस तरह की परेशानी को शुरू में ही खत्म करना जरूरी है। अगर आपको बच्चे की बोली में कोई असामानता नजर आती है तो तुंरत डॉक्टर से सलाह ले। उन्होंने बताया कि हमारे क्लीनिक में बच्चों की बोली को सुधारने के लिए स्पीच थैरेपी भी कराई जाती है।

 

इसके अलावा संस्कार ओडियोलॉजिस्ट सेंटर में कान की मशीन भी उचित दामों पर उपलब्ध रहती हैं।

 

To Top