Nainital-Haldwani News

स्मार्ट नैनीताल की स्मार्ट पुलिस के हाथ लगा स्मार्ट यंत्र ! जानें

 

हल्द्वानी: जिले की पुलिस जिले को हादसे से दूर रखने के लिए नए-नए कदम उठा रही है। नशे के खिलाफ अभियान जारी है , मनचलों पर भी पुलिस का डंडा बरस रहा है । अब पुलिस ने यातायात के लिए स्मार्ट तरीका अपनाया है। अगर आप तेज़ गाड़ी चलाते है तो रुक जाए, जिले की पुलिस के हाथ अब स्मार्ट यंत्र लग गया है जिससे  तेज गति से वाहन चलाने वाले पर नकेल कसी जा सकेगी। पुलिस वाहनों की ओवर स्पीड चैक करने के लिए स्पीड रडार गन का प्रयोग करेगी। इस यंत्र से गाड़ी की स्पीड पता चल पाएगी और नियम से ऊपर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी। इस यंत्र का इस्तेमल देश के बड़े-बड़े हाइवे में होता है और इसे कामयाब यंत्र के तौर पर भी देखा जाता है।हल्द्वानी में दो और नैनीताल में 1 रडार गन से की जायेगी चेकिंग की जाएगी। वैसे भी बात हल्द्वानी की करें तो सीपीयू के आने के बाद से लोगों ने हेलमेट लगाना शुरू किया है जिससे सड़क हादसों का ग्राफ कम हुआ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शुरूआती दिनों में कितनों वाहन चालाक स्पीड रडार की चपेट में आते है।

To Top