Nainital-Haldwani News

स्वच्छ चुनाव आयोजन कराने में जुटे प्रशासन ने 13 से 15 फरवरी तक शराब की दुकाने बंद करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी- चुनाव को स्वच्छता के साथ आयोजित करने की तैयारी में जुटे प्रशासन ने शहर में दो दिन शराब की दुकाने बंद करने के निर्दश दिए है।  जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने 13 फरवरी से मतदान तिथि 15 फरवरी तक जिले में स्थित सभी देशी, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानें पूर्णतया बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि  मदिरा के बंदी के दौरान किसी भी होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान एवं किसी अन्य सार्वजनिक या प्राइवेट स्थानों पर भी कोई भी स्प्रिट युक्त या मादक पदार्थ या ऐसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न तो बेचा जायेगा न ही वितरित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा नियमानुसार उल्लंघन तोड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव और शराब का कनेक्शन काफी पुराना है और इससे देखते हुए प्रशासन ने ये फैयला लिया है। 

To Top