CM Corner

हमारी सरकार किसान की सरकार है : सीएम त्रिवेंद्र रावत

हल्द्वानी:डोईवाल में कॉउन्सिल ऑफ़ साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीआईएसआर ) – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत |इस कार्यक्रम में कॉउन्सिल ऑफ़ साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीआईएसआर ) – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान द्वारा विकसित उन्नत किस्म की गुड़ की भट्टी का उद्घाटन किया गया | सरकार व संस्थान द्वारा किए जा रहे इस तरह के प्रयासों से किसानो को उनकी फसलों की उचित मार्केटिंग व उचित मूल्य मिल सकेगा |

किसानो की आय दोगुनी करने की दिशा में सरकार के इस तरह के प्रयास कारगर होंगे | इस कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे | इस मौके पर बोलते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की हमारी सरकार गरीबों और किसानो की सरकार है | हम हमेशा इस प्रयास में रहते हैं की किसानो की बेहतरी के लिए काम करें | कॉउन्सिल ऑफ़ साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीआईएसआर ) – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान द्वारा विकसित उगी गुड़ की भट्टी से किसानो को उनकी फसल का उचित दाम मिलेगा ,बिचौलिए खत्म होंगे और किसान सीधे अपना माल फैक्ट्री तक पहुंचा पाएंगे ,और आम आदमी को सस्ती दामों पर अच्छी क्वालिटी का गुड़ मिल सकेगा | इसके आलावा भी हम किसानो के विकास के लिए अन्य योजनाए ला रहे हैं |

To Top
Ad