Uttarakhand News

हरिद्वार:गैरकानूनी काम पर डीएम दीपक रावत ने लगाई सील, वीडियो वायरल

हल्द्वानी: नैनीताल के पूर्व व हरिद्वार के मौजूदा डीएम दीपक रावत एक बार फिर गैरकानूनी काम पर अपनी अपनी सख्त कार्रवाई करते दिखे। हरिद्वार सिडकुल में फैक्टरी के वेस्ट को डंप और जलाने की गैरकानूनी हरकत पर डीएम रावत ने फैक्टरी को सील कर दिया। वह गैरकानूनी काम पर अपने एक्शन सीलिंग से पूरे राज्य में विख्यात हैं।

https://www.facebook.com/deepak.rawat.752/videos/10212508816629168/

इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि फैक्टरी के वेस्ट को जलाया जा रहा था। डीएम रावत के पहुंचने के बाद गैरकानूनी काम से जुड़े लोगों के पसीने छूट गए। डीएम दीपक रावत ने कुछ प्रश्न किए और सही जवाब ना मिलने पर उन्होंने फैक्टरी को सील कर दिया। यह मामला सलेमपुर महदूद में स्थित सिडकुल का है। यह वीडियो हरिद्वार के डीएम दीपक रावत के फेसबुक अकाउंट में पोस्ट किया गया है। डीएम दीपक की कार्यशैली युवाओं के प्रेरित करती है इसका उदाहरण उनके पोस्ट और कमेंट्स में दिखाई देता है। नैनीताल में तैनाती के दौरान भी आइएएस दीपक रावत ने कई गैरकानूनी कामों पर सील की मोहर लगाई थी। केमिकल की खुली बिक्री के खिलाफ भी उन्होंने नैनीताल जिले में अभियान चलाया था।

https://www.facebook.com/deepak.rawat.752/videos/10212508818829223/

वीडियो सोर्स- फेसबुक

 

To Top