Nainital-Haldwani News

हर नागरिक को समझनी होगी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी: वित्त मंत्री प्रकाश पंत

हल्द्वानी: प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने राजकीय मेडिकल कालेज सुशील तिवारी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर फलदार व छायादार पौधे रोपित किये। आयोजित कार्यक्रमों में अपने सम्बोधन मे मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि जिस तरह हम अपनी फसल को हरा-भरा व फसल परिपूर्ण होने की कामना करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी धरा को हरा भरा करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण करते आ रहे हैं। मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार द्वारा पूरे माह राज्य के भिन्न-भिन्न स्थानों में वृक्षारोपण करने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि जल संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का रोपण होना अति आवश्यक है, इसलिए यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह वृक्षारोपण कर अपनी धरती को हरा-भरा बनाने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर मेडिकल कालेज एवं नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं साथ मिलकर पौधारोपण किया इस दौरान उन्होंने नीम,बेल,आम आदि के पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सीपी भैसोड़ा, डा0 आशुतोष पंत, हरिमोहन उपाध्याय, डा0 कैलाश पाण्डे, डा0 भावना श्रीवास्तव, डा0 उमेश, डा0 अरूण जोशी, डा0 एके सिह, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक उप्रेती, इंजीनियर पंकज बोरा, सुशील सिह नेगी, पूरन पाण्डे के अलावा मेडिकल कालेज व नर्सिंग कालेज के छात्र, छात्रायें मौजूद थे।

To Top