Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:नगर निगम का फूंका पुतला, कमायी के लिए ग्रामीणों का कर रही है शोषण 

नगर निगम द्वारा 32 गाँव को अपने अंदर लेने के फैसला का विरोध करते हुए बरेली  रोड के निवासियों ने  विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुरानी Iti me नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे लोगो ने नगर निगम के खिलाफ टैक्स की आड़ फैसला लागू करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम कैसा काम करता है वो बाज़ार की सफाई बताती है. ये फैसला केवल कमायी का सोर्स बढ़ाने के लिए हमारे ऊपर थोपा जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में गौजाजाली उत्तर, दक्षिण और बिचली के निवासी शामिल हुए. इस मौके पर मनोज मठपाल,रेनू खुलबे  महेश शर्मा, पूरन भट्ट, कमल मुनि जोशी, श्रीओम जोशी व हेम भट्ट मौजूद थे. सभी ने कहा कि अगर ये फैसला वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने सरकार को भी अपनी भूमिका निभाने को कहा. 

https://youtu.be/FCYgBAXGO7M

To Top