Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: अतिक्रमण के खिलाफ तिकोनिया में दुकाने ध्वस्त, जारी रहेगा अभियान

हल्द्वानी: ग्रीन सीटी हल्द्वानी को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए प्रशासन ने डंडा उठा दिया है। शहर के अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने अभियान तिकोनिया वर्कशॉप लाइन से शुरू हुआ । सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में अतिक्रमण किये हुए कई ठेले हटाये गए। एक ट्रक टायर भी जब्त किया गया।

खबर के मुताबिक अभियान में पुलिस बल के साथ ही नगर निगम की टीम रही मौजूद। कई दुकानों की झापों को प्रशासन ने ध्वस्त किया। रोड किनारे अवैध तीन टायरों दुकानों से टायरों को भी किया जब्त।अतिक्रमण के अभियान से दुकानदारों में भय का माहौल। आए दिन दुकानदार व व्यवसाई सड़कों पर कर रहे हैं अवैध अतिक्रमण। अतिक्रमण के चलते लोगों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। फुटपाथ होने के बाद भी वो मुख्य सड़क पर चलने को मजबूर होते है। इससे वाहनों को निकलने में भी वक्त लगता है और जाम स्थिति बनी रहती है।

To Top