Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: एक खिलाड़ी व शिक्षक को उसके शिष्यों ने बनाया गुरु द्रोणाचार्य

Image may contain: 2 people, people standing

खिलाड़ी के तौर में कमलेश तिवारी का प्रदर्शन

कमलेश तिवारी ने खिलाड़ी और कोच की भूमिका को शानदर तरीके से निभाया है। खिलाड़ी के तौर पर उनके रिकॉर्ड पर नजर डाले तो कमलेश इंटरनेशल प्रतियोगिताओं में भी पदक हासिल किए है। बात ताइक्वांडो की करें तो उन्होंने इंटरनेशल लेवल में कांस्य और नेशनल लेवल में गोल्ड मेडिल हासिल किया है। ताइक्वांडो के अलावा कमलेश एक धावक भी हैं उन्होंने उत्तराखण्ड स्टेट मास्टर एथेलेटिक नेशनल मीट में तीन पदक हासिल किए हैं। 100 मीटर में गोल्ड, 200 मीटर में गोल्ड और 300 मीटर में सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला। 39 वर्षीय कमलेश तिवारी मौजूदा समय में थायलेंड में होने वाली इंटरनेशनल इंवेट की तैयारियों में जुटे हैं।

खिलाड़ी के बाद एक कामयाब द्रोणाचार्य भी हैं कमलेश तिवारी-अगली स्लाइड पर देखे

Pages: 1 2 3

To Top