Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी- एसडीएम ने पकड़ी पॉलीथीन ,लगाया 28 लाख का जुर्माना

हल्द्वानी – जिले में पॉलीथीन का इस्तेमाल बैन है लेकिन दुकानदार बिना डरे इसका इस्तेमाल कर रहे है। अब प्रशासन ने भी इस तरह के लोगों को सबक सिखाने के लिए अपनी कार्रवाई में तेज़ी ला दी है।  सिटी मजिस्ट्रेट केके मिश्रा ने नगर निगम की टीम के साथ पॉलीथीन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आवास विकास क्षेत्र में एक स्कूटी से पकड़ी जिसमें 5600 पॉलीथीन लदी हुई थी। बता दे कि जिस युवक को  एसडीएम ने पकड़ा वो शहर में पॉलीथीन सप्लाई करने का काम करता था। बिना देरी किए उस पर एसडीएम ने 500 रुपए पॉलीथीन के हिसाब से जुर्माना गया । अगर पूरा काउंट करा जाए तो ये जुर्माना 28 लाख रूपये का  है। नगर निगम की टीम ने पॉलीथीन को अपने कब्ज़े में ले लिया है।

बता दे कि पॉलीथीन को लेकर प्रशासन लगातार चेतावनी के साथ अभियान चलाता रहा है लेकिन अभी भी लोग पन्नी का उपयोग करना नही छोड़ रहे है। पिछले माह डीएम दीपक रावत की छापेमारी से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था । हाईकोर्ट ने प्रदेश में पॉलीथीन का इस्तेमाल पहले ही बैन कर रखा है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले  में पॉलीथीन को लेकर इस प्रखार के अभियान लगातार चलाए जाएंगे और दोषी को किसी भी कीमत में नही बख्शा जाएगा।

To Top