Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के प्रसिद्ध फर्नीचर मार्ट और हल्दूचौड़ के शोरूम में आयकर का छापा..

हल्द्वानीः उत्तराखंड में समय-समय पर आयकर द्वारा छापेमारी करके प्रतिष्ठानों का लेखा जोखा देखा जाता हैं। सर्वे में किसी भी प्रकार की कमी पर उन प्रतिष्ठानों से टैक्स वसूला जाता है। इस ही प्रकार की कारवाई बुधवार को हल्द्वानी में देखी गई जहां दो फर्नीचर शोरूमों में आयकर के अफसरों ने छापा मार कर दस्तावेज जांच करे। बुधवार को आयकर की टीम मोटाहल्दू स्थित श्री गोल्ज्यू फर्नीचर में पहुची तो फर्नीचर हाउस के कर्मचारियों में हड़कंप मंच गया।आयकर की टीम ने गोल्ज्यू फर्नीचर स्वामी मनीष मित्तल और मंयक मित्तल से उनके प्रतिष्ठान के हर एक कागजाद मांगे। साथ ही अधिकारियों ने कार्मचारियों और प्रतिष्ठान स्वामी के बहार जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। ऐसा ही कुछ नजारा हल्द्वानी के हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट में देखने को मिला जहां आयकर की टीम ने प्रतिष्ठान स्वामी हरीश चंद्र जोशी से मार्ट का हर एक ब्योरा मांग। साथ ही दोनों फर्नीचर प्रतिष्ठानों के गोदाम और शोरूम का स्टाक चेंक किया। साथ ही पिछले बिल बुक भी चेंक करे। हल्दवानी जांच टीम में करीब 12 आयकर अधिकारी सामिल थे। दोनों प्रतिष्ठानों में करीब 10 घंटे तक जांच जारी रही। हल्द्वानी मार्ट में सर्वे करने वाली टीम में सहायक आयकर आयुक्त डीआर आर्या , आयकर अधिकारी रविकांत मिश्रा और लगभग 12 अधिकारी मौजूद थे। तो वही मोतीनगर के प्रतिष्ठान में आयकर अधिकारी धीरज कुमार , दिनेश कुमार , सौरभ प्रशांत और पीएस राणा मौजूद थे। दोनों ही प्रतिष्ठानों में जांच देर रात तक चली।

अपर आयकर आयुक्त गगन सूद ने बताया कि दोनों फर्नीचर प्रतिष्ठानों में जांच करी जा रहा है। आगर किसी भी प्रकार कि कमी या आय के अनुरूप आयकर जमा नहीं पाया गया तो प्रतिष्ठानों में कारवाई कर आयकर वसूला जायेगा।

To Top