Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी को जाम मुक्त करने का प्लान, 5 गुना बड़ा चालान

हल्द्वानी : शहर में यातायात व्यवस्था पिछले कुछ सालों में काफी सुधरी है। सबसे पहले शहर में ट्रैफिक लाइट आई फिर सीपीयू ने शहर के लोगों को हेलमट पहनना सिखाया। अब यातायात व्यवस्था को और सुरक्षित करने के लिए रेडार यंत्र का साथ पुलिस को मिलेगा। पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती अब शहर को जाम से मुक्त करना है।

अब सड़क पर तेज गाड़ी चलने वाले या फिर इधर उधर गाड़ी पार्क करने वालों की खैर नहीं क्यूंकि सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों पर नकेल कसने जा रही है | सड़क के किनारे अव्यवस्तिथ पार्किंग करने वालों की जेब अब खाली होने वाली है। अगर वो ऐसा करते पाए जाते है तो उन्होंने  अब 100 की जगह 500 का चालान भरना होगा |

शहर में जाम की स्थिति रोजाना रहती है। बात कालाढूंगी रोड की करें तो वाहन वहां चलते कम है रेंगते ज्यादा है। बिलकुल ऐसा ही हाल मंगलपड़ाव का भी नजर आता है | इस जाम की एक बड़ी वजह है सड़क पर मनमाने तरीके से  वाहनों का पार्क होना | अभी तक गलत तरीके से पार्क किये गए वाहनों पर पुलिस 100 रुपया जुर्मान वसूलती थी लेकिन अब फैसला किए गया है की यह रकम बढ़ाकर 500 कर दी जाए |

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने चालान बढ़ाने के लिए सीपीयू और पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं | इस मामले में एसएसपी खंडूरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की पुलिस अब तक 100 रूपए चालान काटती थी जो की अब 500 रूपए कर दिया गया है |चालान बढ़ाने के आलावा ट्रैफिक पुलिस तेज गति से वाहन चलने वालों पर भी शिकंजा कस रही है | पुलिस ने अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे | यह चेकिंग अभियान नैनीताल रोड पर चलाया गया था , इस अभियान में स्पीड राडार गन की मदद ली गई | टीआई चंद्र ने बताया की ये अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा |

To Top