Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी को मिली इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात

हल्द्वानी-आखिरकार ग्रेटर हल्द्वानी को इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात मिल ही गई। शहर में बने स्पोटर्स कॉम्पलेक्स परिसर पर बने अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट स्टेडियम का शुभारंभ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया। स्टेडियम को लेकर पूरे जिले में उत्साह दिख रहा था। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्टेडियम के लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण किया।इस हफ्ते ये उत्तराखण्ड का दूसरा इंटरनेशनल स्टेडियम है जिसका शुभारंभ हुआ है। 16 दिसंबर को सीएम ने देहरादून में बने इंटरनेशनल स्टेडियम का शुभारंभ कि्या था।   इस मौके पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, श्रम मंत्र हरिश्चंद्र दुर्गापाल, वित्त मंत्री इंदिरा हृदेश, खाद्य मंत्री प्रीतम सिंह, राजस्व मंत्री यशपाल आर्य, सुमित हृदयेश, खेल सचिव शैलेश बगोली आदि मौजूद रहे।

हालांकि सीएम के दौरे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश खुल्बे समेत कई कार्यकर्ता आयोजन स्थल स्टेडियम के निकट तक पहुंच गए  जिसे पुलिस को मंच से दूर करने में पसीने छूट गए।  ग्रेटर हल्द्वानी में बने इस स्टेडियम की सुंदरता देखते ही बनती है। पहाड़ की गोद में बसे  इस खेल परिसर ने प्रदेश के युवाओं को एक मंच दे दिया है।

 

 

 

rsz_dsc00154

 

 

To Top