Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी छात्रसंघ चुनाव का बदला इतिहास, एक पद के लिए 5 प्रत्याशी आमने-सामने

हल्द्वानी। राजनीति में उथल-पुथल होना आम बात है। जो आज उस दल का वो कल बागी भी बन सकता है। ये बस निर्भर करता है कि आपको संगठन किस रूप से देखता है। हम किसी राजनीतिक चुनाव की बात नही बल्कि हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की बात कर रहे है। जी हां अध्यक्ष पद को लेकर हुई माथापची ने पूरा समीकरण बदल दिया है।  छात्रसंघ चुनाव  में ये पहले बार हो रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमा रहे है। प्रचार के लिए जो कार्यकर्ता साथ थे वो आज अलग हो गए है। बात एनएसयूआइ की करे तो हर्षित जोशी और अमन सुयाल दोनों ही घोषणा से पहले अपने आप को अध्यक्ष के रूप में छात्रसंघ चुनाव में प्रोजक्ट कर रहे थे लेकिन एनएसयूआइ ने टिकट हर्षित जोशी को दे दिया। इससे अमन सुयाल खेमे से अलग होकर बागी बन गए और अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। इसी तरह का खेल एबीवीपी भी हुआ है। विजय जोशी और नीरज मेहरा घोषणा से पहले अपने -अपने प्रचार में लगे हुए थे लेकिन संगठन ने टिकट विजय को दे दिया। नीरज मेहरा मेहरा ने संगठन पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया और अकेले चुनावी मैदान में कूदने का फैसला कर लिया । इससे जो कार्यकर्ता कुछ दिन पहले तक साथ काम करके संगठन को ऊचाईयों तक ले जाने की बात कर रहे थे उनमें दरार आ गई है। इससे चुनावी मैदान गर्मा गया है।वही एक और दावेदार संदीप कुमार भी अध्यक्ष पद के लिए जुटे हैं।ये छात्रसंघ चुनाव इतिहास में  पहली बार  कि एक पद के लिए पांच दावेदार मैदान में एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो रखे है। ।

बात अगर वोटर्स की करे तो एमबीपीजी कॉलेज में करीब 9500 वोटर हैं। इनमें 55 प्रतिशत छात्राएं और 45 फीसद छात्र हैं। तो बात साफ जो प्रत्याशी  छात्राओं को अपने पाले में लाने में सक्षम होगा उसकी जीत पक्की हो सकती है लेकिन इसके लिए   कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।छात्रसंघ चुनाव का इंतजार लंबे समय से हो रहा है और चुनाव अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। सितंबर के अंतिम सप्ताह तक अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन 26 सितंबर को बैठक करेगा।चीफ प्राक्टर डॉ. आरएस भाकुनी ने कहा है  कि 28 सितंबर तक फीस जमा कर लें। छात्र इसके साथ ही परिचय पत्र भी ले लें। इसके बाद प्रवेश की ये प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

To Top
Ad