News

हल्द्वानी- बिजली चोरी कर रहे थे और हो गई रिपोर्ट

हल्द्वानी- प्रशासन आज कल नरमी के मूड में नही है। पॉलीथिन और अतिक्रमण हटाओं  अभियान के बाद बिजली चोरों पर डंडा पड़ रहा है।विजिलेंस और ऊर्जा निगम  की टीम ने एक साथ मिलकर लालकुआं क्षेत्र में चैकिंग की। इस चैकिंग के दौरन लालकुआं क्षेत्र में बिजली चोरी के चार मामले पकड़े हैं। इन सभी के खिलाफ एसडीओ की तरफ से लालकुआं में ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मार्च का चल रहा है और सारे क्लोसिंग कार्य अप्रैल से पहले पूरे होने चाहिए।

हल्द्वानी ग्रामीण डिवीजन को करीब दो करोड़ का बकाया वसूल करना है। इसके लिए वसूली अभियान तेज करते हुए एसडीओ मनोज पांडेय के साथ टीम ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तिवारीनगर निवासी जगदीश सिंह, मोहनदास सिंह और मोहनदास सिंह के साथ टेंट व्यापारी मावीन कुमार को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। इन चारों के खिलाफ एसडीओ की तरफ से केस दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने बताया कि चैकिंग के दौरान टीपीनगर, कमलुवागांजा सहित कई जगहों पर 50 कनेक्शन काटने के साथ ही करीब दस लाख रुपये की वसूली की गई है।

 

To Top