Life Style

हल्द्वानी: मस्सो से कैसे मिलेगा छुटकारा ( वीडियो डॉक्टर एनसी पांडे साहस होम्यो क्लीनिक )

हल्द्वानी: शरीर पर मस्से कोई दर्द तो नहीं देते है लेकिन अगर ये चहरे पर हो जाए तो सुंदरता के साथ खिलवाड करते है। अधिकतर लोग इससे हटाने के लिए घरेलू उपचार करते है जो फायदेमंद साबित नहीं होता है। मस्से जीवनकाल में हर किसी को होते है। हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पांडे मस्सो से निजात पाने का इलाज बता रहे है। उन्होंने बताया कि इस दवाई से आपको सौ प्रतिशत लाभ मिलेगा।

मस्सों को हटाने की दवाई:

  • Causticum 200 CH (दो बूंदे सुबह)
  • Acidum Nitricum 200 (दो बूंद शाम 7-8 बजे)
  • Berberies Aquifolium Q (10-10 बूंदे दिन में तीन बार)
To Top