Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में सीएम की हुंकार ,भाजपा को सबक सिखाएगी जनता, बूथ कार्यकर्ताओं के बल पर जीतेंगे चुनाव

हल्द्वानी-उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजनीतिक दल अपने मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतारने पर मंथन कर रहे है। कांग्रेस में टिकट को लेकर मतभेद की खबर बार-बार सामने आ रही है। इसके साथ ही कई मंत्रीगढ़ अपने परिवार के सदस्य़ों के लिए भी टिकट की मांग कर रहे है। हल्द्वानी में गुरूवार को आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिकट के कहा कि कि बुधवार को दिल्ली में देर रात तक चली कांग्रेस की बैठक में राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से अधिकतर सीटों पर सहमति बन चुकी है। रावत ने कहा कि अब कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति को राज्य में कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा करनी है। गौरतलब है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 14 जनवरी को होने वाली है । ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजी जाएगी और आखिरी फैसला भी अध्यक्ष द्वारा ही लिया जाएगा। मीडिया में आ रही खबर के अनुसार 17 जनवरी को कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।  बूथ स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएम ने कहा है कि पार्टी का बूथ कार्यकार्ता ही जीत का सूत्रधार बनेगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपध्याय ,सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य , वित्ती मंत्री इंदिरा हृदयेश  और श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल सभी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता उन लोगों को सख्त सबक सिखाएंगी जो कांग्रेस फ्री भारत की बात कर रहे । इस सम्मेलन में प्रशांत किशोर के भी आने की खबर थी लेकिन वो इस कार्यक्रम में भाग नही ले सके।

To Top