News

हल्द्वानी समेत 4 शहर में बनेंगे नर्सिंग कॉलेज

नई दिल्ली: उत्तराखंड सरकार पर उच्चशिक्षा को लेकर हर प्रकार को सवाल उठाते आए है। राज्य के छात्र बड़ी संख्या में शिक्षा लेने के लिए बाहर जाता है। इसी विषय में प्रदेश के शिक्षा ढांचे को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तराखण्ड में नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने 5 नए नर्सिंग कालेज बनाने की औपचारिक अनुमति दे दी है। प्रभारी सचिव चिकित्सा शिक्षा डी. सेंथिल पांडियन ने बताया कि पांच कॉलेजों के साथ एक नर्सिंग स्कूल की भी मान्यता मिली है।  जानकारी के अनुसार राज्य के हल्द्वानी, अल्मोडा, पिथौरागढ, टिहरी और चमोली में नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे। इसके अलावा हरिद्वार जिले के रोशनाबाद में नर्सिग स्कूल खोलने के लिए औपचारिक स्वीकृति दे दी गई है। पांडियन के मुताबिक निदेशक चिकित्सा शिक्षा को इन कॉलेजों में इसी सत्र में कोर्स शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। कॉलेजों का निर्माण होने के बाद पहले सत्र में करीब 200 से ज्यादा सीटों के लिए काउंसिल करवाई जाएगी। ताकि इसी सत्र से नर्सिंग कालेजों में इसी सत्र से पाठ्यक्रम की शुरूआत की जा सके।

To Top