Life Style

होम्योपैथिक दवा के सेवन से दूर होगी कमजोरी

हल्द्वानी:हमारे देश में हर तीसरा चौथा व्यक्ति कमजोरी एवं दुबलेपन से परेशान है।  इसका एक कारण गरीबी, भुखमरी, तंगहाली, खाने का अभाव, अधिक शारीरिक एवं मानसिक श्रम और खान-पान में उचित पोषक तत्त्वों का अभाव हो सकता है। भली-भांति शारीरिक परीक्षण करने पर बहुत-से रोगियों में डायबिटीज, टी.बी., आमाशय-आंतों के रोग, परजीवी कीड़े, खून में कमी जैसी व्याधियां पाई जाती है। समुचित उपचार करने पर कमजोरी दूर करने में आशातीत सफलता मिलती है।

कमजोरी महसूस करने के कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण कारण इस प्रकार हैं –

  • हृदय रोगों से कमजोरी
  • गुर्दा फेल होने से कमजोरी
  • संक्रामक रोगों से कमजोरी
  • कैंसर से कमजोरी

हल्द्वानी साहस क्लीनिक डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे ने कमजोरी को दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवाएं बताई-

  • Alfalfa Mart
To Top
Ad