Nainital-Haldwani News

बागेश्वर से हल्द्वानी आ रही केमू बस पलटी,काली मंदिर के पास हुआ चमत्कार,बच गई 16 जिंदगियां

अल्मोड़ा: सड़क हादसों की संख्या राज्य में कम होने का नाम नहीं ले रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही एक रिपोर्ट् में सामने आया था कि मैदानी क्षेत्रों से ज्यादा पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की सड़क हादसों में जान जा रही है। इसकी मुख्य वजह से.. लापरवाही… पर्वतीय क्षेत्रों में मैदानी इलाकों की तरह पुलिस चैकिंग नहीं होती है और ऐसे में कई लोग नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाते हैं। पहाड़ी सड़कों पर तेज वाहन अपनी और दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालता है।

अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे पर यहां लोधिया पर स्थित काली मंदिर के पास केमू की एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 16 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। घटना दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार केएमओयू की बस संख्या यूके 04 पीए 1189 धपोलासेरा, बागेश्वर से अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी आ रही थी। अल्मोड़ा से करीब 7 किमी दूर लोधिया और काली मंदिर के पास एक मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की रफ्तार तेज बताई जा रही है। और सामने से एक बाइक आ रही थी। हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई। प्रभारी कोतवाली हरेंद्र चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सभी यात्री खतरे से बाहर हैं लेकिन तीन लोगों को अधिक चोट लगी है। जिनका फ्रैक्चर है, लेकिन कोई गंभीर नहीं है। स्थानीय लोगों को कहना है कि पास में काली मां का मंदिर के होने से चमत्कार हुआ और लोगों की जान बच गई। बस खाई में भी गिर सकती थी।

To Top
Ad