Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: टीबी का मरीज लाओं और 500 रुपए पाओं, इन हॉस्पिटलों में मिल रहा है योजना का लाभ

हल्द्वानीः राज्य में टीबी के मरीज बढ़ते जा रहे है। इस बीमारी का मुख्य कारण लोगों की बीमारी को लेकर शर्म बताई जाती है। पर इसका भी समाधान अब सरकार ने निकाल लिया है। सरकार ने मरीजों को लाने पर प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करी है। सरकार की इस योजना का लाभ हर व्यक्ति ले रहा है। जिसके बाद अब टीबी के मरीजों की होड़ सी लग गई है।

उत्तराखण्ड के मेजर विभूति ढौंडियाल कश्मीर में शहीद, शादी को नहीं हुआ था एक साल

दरअसल सरकार ने टीबी के मरीजों को लाने पर 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करी है। इस घोषणा से हल्द्वानी में अचानक से टीबी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। घोषणा के बाद करीब 350 मरीज टीबी की बीमारी के ईलाज के लिए अपना नाम पंजीकरण करा चुके है। इस योजना के फायदा नीजी अस्पतालों में भी दिया जा रहा है।

ले लिया बदला,पुलवामा अटैक के मास्टर माइंड अब्दुल रशीद गाजी को सेना ने मौत के घाट उतारा-सूत्र

निजी चिकित्सालयों के खातों में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी की ओर से पहले ही पैसा डाल दिया है। यह रकम उन ही के खातों में डाली जायेगी जो टीबी के मरीजों को अस्पताल लायेगे ।जिन मरीजों को लाया गया और उनको टीबी की बीमारी निकलेगी, तो उनको लाने वाले के खाते में तत्काल पैसा पहुंच जायेगा।

हल्द्वानी के इन नीजी अस्पताल में लागू है ये योजना

अग्रवाल क्लीनिक, बांबे हॉस्पिटल, ब्रजलाल हॉस्पिटल, नीलांबर क्लीनिक, कृष्णा हॉस्पिटल, डॉ. मनोज जोशी क्लीनिक, मोहन चंद्र तिवारी, नीलकंठ हॉस्पिटल, डॉ. पंकज गुप्ता हास्पिटल, ऑडी हास्पिटल, साईं हॉस्पिटल, विवेकानंद हॉस्पिटल, डॉ. पीसी जोशी क्लीनिक, केइडिआइए हॉस्पिटल और डॉ. केसी शर्मा हॉस्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध है। इन अस्पतालो के लिए 1 लाख 76 हजार दिये गये है। 350 मरीजों में हल्द्वानी शहर के अलावा मोटाहल्दू, पदमावती, बेतालघाट, ओखलकांडा और भवाली के रहने वाले लोग भी शामिल हैं।

To Top
Ad