Uttarakhand News

उत्तराखंड के प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों के पदों पर 564 भर्ती, पूरी खबर पढ़ें

उत्तराखंड के प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों के पदों पर 564 भर्ती, पूरी खबर पढ़ें

हल्द्वानी: शिक्षक बनने के लिए सालों से प्रयास कर रहे हैं लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। कुछ दिन पहले कुमाऊं विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकेल्टी की भर्तियां आई थी और अब स्कूल के सहायक अध्यापकों की भर्तियां आई हैं। यह भर्तियां प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों के लिए की जाएगी। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से शिक्षक भर्ती का आदेश जारी किया गया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बैकलॉग और खाली पदों पर होने वाली यह भर्ती हाईकोर्ट में विचाराधीन याचिकाओं में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी। बता दे कि हाईकोर्ट ने सात अक्तूबर 2020 को उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा अध्यापक (पंचम संशोधन) सेवा नियमावली 2018 के तहत शिक्षकों के बैकलॉग और खाली पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर रोक को हटाते हुए प्रक्रिया जारी करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: सल्ट के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सीएम ने जताया शोक

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की जनता घर बैठे कर पाएगी नक्शा पास, प्राधिकरण ने सॉफ्टवेयर किया तैयार

बैकलॉग के 564 पदों पर होगी भर्ती

अपर शिक्षा निदेशक वीएस रावत के मुताबिक शिक्षकों की भर्ती बैकलॉग के 564 पदों पर होगी। भर्ती राज्य प्रारंभिक शिक्षक अध्यापक (पंचम संशोधन) सेवा नियमावली 2018 के तहत होगी। पिछले कुछ वक्त से शिक्षा के क्षेत्र में भर्तियां आ रही है। लॉकडाउन के बाद जिस तरह हालात हो गए थे उससे सैकड़ों लोगों को यह भर्तियां उभरने में मदद करेंगी। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर भी बढ़ेगा। शिक्षकों के नहीं होने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साल भर कोर्स पूरा नहीं होता तो भविष्य में उन्हें परेशानी होती है। शिक्षकों के होने इस परेशानी का भी हल निकल जाएगा।

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के लिए खुशखबरी, ग्रेजुएशन की कई सीटों में मिली मान्यता

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:गुरजीत को नासा में मिला 71,590 डॉलर का पैकेज,GIC से की थी पढ़ाई

To Top
Ad