Uttarakhand News

उत्तराखण्ड हलचल: टॉप सुर्खियां

  1. काशीपुर: रामनगर रोड पर प्राइवेट बस ने बाइक सवार जीजा साले को मारी टक्कर,घटना में बाइक सवार जीजा की मौत,  साला घायल मृतक जीजा का नाम आजम और वो बाइक मैकेनिक था।

2.देहरादून: मौसम विभाग ने  48 घण्टे का अलर्ट जारी किया।प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की सम्भावना।।मौसम विज्ञान केन्द्र ने चारधाम यात्रा समेत पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान विशेष एहतियात बरतने की दी सलाह।अगले 48 घण्टे में के अंदर प्रदेश में मानसून पहुचने की हैं सम्भावना।।मौसम विभाग के निदेशक ने दी जानकारी।

3.देहरादून: राजधानी दौरे में पहुंचे केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू।आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कार्यलय का किया लोकार्पण।।
सीएम त्रिवेंन्द्र सिंह रावत और संसद रमेश पोखरियाल निशंक और माला राज्य लक्ष्मी शाह भी रहे मौजूद।

4.हल्द्वानी:बरसात ने खोली नगर निगम और स्थानीय प्रसाशन की पोल।शहर के कई जगहों पर जलभराव की हो रही है समस्या। प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी जलभराव की समस्या पर नहीं दिख रहे गंभीर। जलभराव से निपटने को लेकर प्रसाशन और नगर निगम के पास नही है कोई ड्रीनेज सिस्टम।

5.हल्द्वानी देवी देवताओं की मूर्ति पर जीएसटी लागू करने के विरोध में शिवसेना ने वित्त मंत्री अरुण जेटली का फूंका पुतला देवी देवताओं की मूर्ति पर जैसी वापस लेने की की मांग उग्र आंदोलन की चेतावनी

To Top