Breaking News

ईरान और इराक में 7 .3 तीव्रता का भूकंप ,145 की मौत व सैकड़ों घायल

नई दिल्ली : 7.3 तीव्रता के भूकंप ने रविवार को ईरान और इराक को हिला दिया | इस उच्च तीव्रता वाले भूकंप के कारण अभी तक 145 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है | अभी भी हज़ारों लोगों मलबे में दबे हैं | ईरान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कम से कम 140 लोगों की मौत हुई है व सैकड़ों लोग घायल हैं | वैसे तो भूकंप ईरान के कई भागों में महसूस किया गया लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित प्रान्त कर्मनशाह रहा जहाँ तीन दिन के शोक की घोषणा की गयी है | लोकल टेलीविज़न के अनुसार शहर के मुख्य अस्पताल को इस भूकंप में भारी क्षति हुई है |अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.3 थी वहीँ इराक के अनुसार इसकी तीव्रता 6 .5 थी व इसका केंद्र पंजवीन में था जो की ईरान की सीमा के नजदीक है |

ईरान के आंतरिक मामलों के मंत्री अब्दोलरेजा रहमानी फ़ाज़िल ने कहा ” रात होने की वजह से हेलिकॉप्टर्स को राहत व बचाव के कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा “| ईरान की सेना को राहत और बचाव के काम में लगा दिया गया है |

इराक में सबसे अधिक नुकसान दरबन्दीखान में हुआ है | जहाँ तीस से अधिक लोग घायल हुए हैं|इस जिले का मुख्य अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और वहां बिजली भी नहीं है | शेर की कई इमारतों में दरार पड़ गयी है | इस भूकंप के झटके टर्की में भी महसूस किये गए लेकिन वहां से किसी तरह के नुकसान की फ़िलहाल खबर नहीं है |

To Top
Ad