Uttarakhand News

पौड़ी जिले में 80 टीचर कोरोना पॉजिटिव,84 स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी

पौड़ी: राज्य के पर्वतीय जिलों में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। स्कूलों के खुलने के बाद विद्यार्थी और शिक्षकों के सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पौड़ी जिले से सामने आ रहे एक मामले ने सभी को चौका दिया है। एक साथ 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सुरक्षा नियमों को पालन करते हुए जिले के पांच ब्लाकों के कुल 84 स्कूलों को अगले पांच दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। यह भी सामने आ रहा है कि इन शिक्षकों ने स्कूल खुलने से पहले कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए थे।

उत्तराखंड में स्कूल खुलने का फैसला सुर्खियों में बना हुआ है। अभी भी कई अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी नहीं है। वहीं निजी स्कूलों भी ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखने के पक्ष में हैं। सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की थी, व्यवस्था को लागू करने के लिए हल्द्वानी पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने वक्त मांगा है। पदाधिकारियों का कहना है कि एक साथ स्कूल और ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है। इसके अलावा बसों के संचालन व अन्य सेवाओं को शुरू करने से पहले वह सुरक्षा के लिहाज से पूरी प्लानिंग करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग की डीएम वंदना सिंह को हटाया गया, कार्मिक विभाग में अटैच किया गया

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: दीवाली से पहले आम आदमी को झटका, ऑटो का सफर अब पांच रुपये महंगा

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सुरक्षा अधिकारी अमित नेगी का कहना है कि प्रदेश के सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों ने ऑन-ड्यूटी स्कूल शिक्षकों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। एक कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि उत्तराखंड में दो नंवबर से स्कूल खोलने का फैसला सरकार ने लिया था। और पहले ही दिन रानीखेत में एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं का इंतजार खत्म, नए साल में पुलिस विभाग में आएगी डेढ़ हजार भर्तियां

यह भी पढ़ें: दूध के बाद उत्तराखंड के बाज़ार में जल्द मिलेगा आंचल कंपनी का Organic घी

उत्तराखंड के अलावा हरियाणा के फरीदाबाद जिले से भी शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सराय ख्वाजा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को लगाए गए कोरोना जांच शिविर में 14 अध्यापकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल:कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को होटल बुकिंग में 25 फीसदी छूट, बिना मास्क वालों का होगा चालान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कंचन पंत की फिल्म जल्द बड़े पर्दे पर आएगी,देवभूमि को मायानगरी बनाने का सपना

To Top
Ad