Uttarakhand News

12 वर्षीय बेटी की शादी कराई तो सौतेली मां समेत 6 पर केस, पिता सहित चार गिरफ्तार

हल्द्वानी: एक ऐसी उम्र में बच्चों की शादी करा देना जब वे शारीरिक और मानसिक तौर पर शादी के लिए तैयार नहीं होते, एक बेहद गंभीर और भयंकर अपराध माना जाता है। पहले के मुकाबले आज के ज़माने में बाल विवाह की संख्या में खासा गिरावट आई है मगर अभी भी कहीं ना कहीं से इस तरह के अपराध सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तराखंड के शहर किच्छा से।

यहां सौतेली मां और पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी करवा दी। जिस का विरोध लड़की के भाई ने किया, मगर वो यह शादी रोक ना सका। इस विरोध में भाई को खासा मुश्किलें झेलनी पड़ीं मगर वह अंत में कामयाब रहा। भाई की तहरीर पर पुलिस ने लड़की की मां, पिता समेत छह लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार इनमें से अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है जबकि सौतेली मां और दूल्हा पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के पार्कों को मिलेगा न्यू लुक, 14 पार्क होंगे ओपन Gym और चिल्ड्रन पार्क में तब्दील

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जांच के बिना ही पकड़ा दी गई कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट, दिल्ली के व्यक्ति ने लगाया आरोप

किच्छा के बखपुर गांव के रहने वाले अजय कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके पिता मेवा लाल और सौतेली मां दुर्गा देवी 12 साल की बहन की ज़बरदस्ती शादी करवाने पर अड़े थे। जब उसने विरोध किया तो उसे शादी रुकवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। लड़की के भाई ने अपने परिजनों पर गालीगलौच और मारपीट का आरोप भी लगाया है। उसने कहा है कि सात दिसंबर की सुबह चार बजे माता पिता द्वारा लड़की को जबरन शादी के लिए ले जाया गया।

अजय कुमार ने बताया कि परिवारवालों ने बहन का विवाह जिला बरेली फतेहगंज निवासी राजू पुत्र विजयपाल से करा दिया। इस शादी को अंजाम देने में इनके साथ बरा के रहने वाले विजय पाल साकिर और उसकी पत्नी सितारा निवासी रघुवंशी फार्म भी शामिल थे। इधर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मेवा लाल, विजयपाल, साकिर और सितारा को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी लड़की की मां दुर्गा देवी और दूल्हा राजू फरार हैं। 

किच्छा के कोतवाल चंद्र मोहन ने मामले की जानकारी दी और बताया कि कुल छह आरोपियों पर केस दर्ज कर अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। इसके अलावा नाबालिग लड़की को बाल संरक्षण आयोग को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर से दिल्ली रवाना हुई बस को बिलासपुर से भेजा गया वापिस, किसानों का आंदोलन जारी

यह भी पढ़ें: नए साल से दस फीसदी महंगा हो जाएगा उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इलाज, जानिए नई दरें

यह भी पढ़ें: कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर बना Eco ब्रिज हो रहा है विदेशी मीडिया में वायरल, रामनगर वन विभाग का कमाल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रोडवेज ने टिकट मशीन से हटाया सांसद-विधायक का वर्ग, छात्राओं को फिर से मिलेगी फ्री यात्रा

To Top