Uttarakhand News

गिफ्ट भी नहीं मिले और पैसे भी गए,Online ठग ने युवती को दोस्त बना कर खाते से चुरा लिए पांच लाख

हल्द्वानी: ऑनलाइन दोस्त बनाना, अब आम बात हो गई है। दोस्त तो छोड़िए अब तो लोग घर बैठे बैठे, महज़ ऑनलाइन माध्यम से अपना जीवनसाथी तक ढूंढ ले रहे हैं। मगर इसी ऑनलाइन दुनिया से आए दिन कई तरह की गंभीर समस्याएं आम जान को झेलनी पड़ती हैं। कभी ऑनलाइन खरीदारी में कोई नुकसान होता है तो कभी बैंक से पैसे उड़ जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला है हरिद्वार के कनखल इलाके का। यहां एक युवती ने लालच के गिरफ्त में आ कर अपने 5.23 लाख रुपए गंवा बैठी। दरअसल यह ठगी विदेशी दोस्त से महंगे गिफ्ट मिलने के लालच के कारण हुई। धोखाधड़ी का अंदाज़ा होते ही यह मामला कनखल थाने में पहुंच चुका है। बता दें कि कस्टम फीस के नाम पर साइबर ठगों ने युवती को कई किश्तों में पैसे एंठ कर चूना लगाया है।

यह भी पढ़ें: 12 वर्षीय बेटी की शादी कराई तो सौतेली मां समेत 6 पर केस, पिता सहित चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 15 दिसंबर से सभी डिग्री कॉलेज खुलेंगे, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

दरअसल हजारीबाग कनखल की रहने वाली युवती ने पुलिस में मामले की तहरीर दर्ज करा दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने बताया कि कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर उसकी मित्रता एक युवक से हुई थी। युवती ने कहा कि लड़के ने खुद को यूरोपियन देश का नागरिक बताया था। जैसे जैसे दोनों की दोस्ती बढ़ी लड़के ने युवती से महंगे गिफ्ट देने के वादे किए। महंगे कपड़े, ब्रांडेड ज्वैलरी, घड़ी आदि सामान के लालच में युवती ने अपने एड्रेस समेत पिनकोड तक लड़के को सौंप डाला। युवक का कहना था कि गिफ्ट लेने के लिए युवती को मामूली रकम अदा करनी होगी, जो कि कस्टम फीस के रूप में जाएगी। युवती उसके झांसे में आ गई

फिर क्या था कुछ दिन बाद अंजान फोन कॉल ने युवती को थोड़ी देर के लिए खुश कर दिया। बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि युवती के लिए विदेश से गिफ्ट बॉक्स आया है। बॉक्स अपने पास लेने के लिए उसे कस्टम फीस भरनी होगी। फिर वही हुआ जिसका डर था, ठगों से युवती से 5.23 लाख रुपए अपने बैंक में जमा करवा लिए। इसके बाद इस नंबर से कोई संपर्क नहीं हो सका। साथ ही साथ इंस्टाग्राम पर युवक की आईडी भी गायब हो गई।

युवक की आईडी गायब देख युवती के होश उड़ गए और उसने कनखल थाने में मामला दर्ज कराया। कनखल के कार्यवाहक थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने जानकारी दी और बताया कि विधि कौशिक की तहरीर पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी, साइबर एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: युवक और नाबालिक किशोरी ने गंगनहर में लगाई छलांग, बहन को बचाने छोटी बहन भी कूदी

यह भी पढ़ें: एसएससी सीएचएसएल की वैकेंसी डिटेल जारी,कुल 4276 भर्तियां, एक क्लिक में जानें

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:संगम पर सेल्फी लेने पहुंचा सैलानी नदी में डूबा,दो दिन से नहीं मिली बॉडी

यह भी पढ़ें: नगर निगम पार्षद के रिश्तेदार के बेडरूम में घुसे पांच आवारा सांड, एक डबल बेड पर चढ़ा

To Top
Ad