Uttarakhand News

रुद्रपुर में चार बंदी रक्षकों पर छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज, DGP के पास पहुंचा पत्र

रुद्रपुर: केंद्रीय कारागार के चार बंदी रक्षकों पर रुद्रपुर की एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने पुलिस महानिदेशक डीजीपी अशोक कुमार को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में महिला ने केंद्रीय कारागार में ड्यूटी करने वाले बंदी रक्षक प्रभु सिंह, अश्विनी शर्मा, पंकज नागियान व दुष्यंत सिंह पर कई आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि बंदियों की ड्यूटी में लगे आरोपी बंदी रक्षक बंदियों की घर की महिलाओं के फोन नंबर लेकर उनसे अश्लील बातें करते थे। बंदियों को जेल में ब्लूटूथ, नशीले पदार्थ देने के एवज में पैसों की सौदेबाजी के साथ पैसे एकाउंट में मांगते हैं। मामला सामने आने के बाद कारागार विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में लोगों के साथ धोखा,आयुष्मान भारत के तहत बना गोल्डन कार्ड निकला फर्जी

यह भी पढ़े:नैनीताल जिले में तीन तलाक का मामला,फोन पर तोड़ा 18 साल पुराना रिश्ता

शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने सीओ सुरजीत कुमार और एसओजी को आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। कोतवाल सलाहउद्दीन ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना एसआई जूली राणा करेंगी।

जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य ने बताया कि पीड़ित महिला को कुछ दिन पहले बंदी रक्षकों के खिलाफ साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए। हालांकि, महिला कई बार जेल में किसी से मुलाकात करने पहुंची हैं। जांच में बंदी रक्षक दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि महिला ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी थी जिसके आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस करेगी।

यह भी पढ़े:नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में आई भर्तियां, हाईस्कूल पास भी कर सकते हैं अप्लाई

यह भी पढ़े:युवा तैयार रहें,केंद्र और राज्य विभागों में हो रही बंपर भर्तियां, जानें पूरी जानकारी

To Top