Nainital-Haldwani News

रामनगर: भीषण सड़क हादसे में मिस कुमाऊं रनरअप आरती रावत की मौत, मां बोली…

रामनगर: नैनीताल जिले में सड़क हादसों की संख्या कम होने के नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को रामनगर-काशीपुर  मार्ग पर टैंकर और बाइक की भिंड़त होने से एबीवीपी की छात्रा इकाई की नगर प्रमुख  आरती रावत की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि आरती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वो मिस रामनगर भी और मिस कुमाऊं रनरअप रह चुकी थी।इस हादसे में बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

सबकी चहती थी आरती

खबर के मुताबिक चर्च रोड जोगीपुरा की रहने वाली 22 वर्षीय आरती रावत पुत्री राजपाल रावत  ग्राम मंगलार निवासी मुकेश (24) पुत्र मोहन चंद्र के साथ बाइक संख्या यूके 04डब्लू/ 8664 से पीरुमदारा की ओर से रामनगर आ रही थी। इसी दौरान एनएच 121 तेलीपुरा के पास उनके बाइक रामनगर से जा रहे पेट्रोल के टैंकर संख्या यूपी 87टी0548 से भिड़ गई।

थायराइड के खतरनाक ना करें ऩजर अंदाज- डॉक्टर सहज जोशी

 

टक्कर इतनी तेज थी कि आरती की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निजी वाहन से संयुक्त चिकित्सालय भेजा।

बताया जा रहा है कि छात्रा का सिर इतनी बुरी तरह कुचला थी कि उसकी पहचान करने में परेशानी हो रही थी। आरती की जेब में रखा फोन भी टूट गया था। उसके बाद पुलिस ने उसके फोन से सिम निकालकर उसे फोन पर डाला जिसके बाद उसकी पहचान हो पाई। आरती रामनगर महाविद्यालय में बीए तृतीय की छात्रा व एबीवीपी की छात्रा इकाई की नगर प्रमुख थी। आरती की मौत के बाद उसके परिचितों ने पुलिस को बताया कि वो काफी मिलनसार और मदद करने वाले स्वभाव की थी। उसे मॉडलिंग करने का भी शौक था इसलिए वो इस फैशन से जुड़ी प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती थी।

मेरी मिस वर्ल्ड को कोई वापस ले आओ

आरती की मौत के बाद घर पर कोहराम मच गया है। मां भागरिथी देवी यकिन के करने को तैयार नहीं है कि उनकी आरती अब इस दुनिया में नहीं रही। रो-रोकर वह कहने लगीं कि कोई मेरी मिस वर्ल्ड को ले आओ, अभी उसे मिस वर्ल्ड बनना था। आरती हंसमुख और मिलनसार व्यवहार के चलते गांव में सबकी चहेती थी।पुलिस ने बताया कि आरती की एक बड़ी बहन, एक छोटा भाई है। आरती के पिता रामनगर रोडवेज में कार्यरत हैं। पीरुमदारा चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा ने टैंकर चालक डीडीओ कॉलोनी बदायूं रोड बरेली निवासी हरीश कुमार को हिरासत में ले लिया है। वह टैंकर को लालकुआं से पीरूमदारा स्थित पेट्रोल पंप पर ला रहा था।

 

यह भी पढ़े: डेंटल इंप्‍लांट पर हल्द्वानी प्रकाश डेंटल की टिप्स

 

To Top