Uttarakhand News

उत्तराखंड में संक्रमित गंभीर मरीजों को रेफर करने पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में संक्रमित गंभीर मरीजों को रेफर करने पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मरीजों तो किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विभाग ने अहम कदम उठाया है। ऋषिकेश, विकासनगर ,मसूरी के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद गंभीर मरीज़ों को रेफर नहीं किया जा सकेगा। निजी अस्पतालों को पहले इन मरीज़ों का प्राइमरी मेडिकल मैनेजमेंट करना होगा और उसके बाद ही अस्पतालों को रेफर किया जा सकेगा।

 

निजी अस्पतालों द्वारा बेहद गंभीर मरीजों को दून अस्पताल रेफर किया गया और कई मरीजों की मौत हो गयी। इसके बाद स्वास्थ विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कोविड-19 के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान का कहना है कि निजी अस्पतालों में अन्य बीमारियों का इलाज कराने के दौरान यदि किसी मरीज में कोरोना संक्रमण पाया जाता है तो अस्पताल उसे तत्काल दून अस्पताल में रेफर कर देते है।

यदि बेहद गंभीर मरीजों को निजी अस्पतालों द्वारा दून अस्पताल या कोविड-19 अस्पतालों में भेजा जाता है तो ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। ऐसे मरीजों को पहले जीवन रक्षक प्रणाली पर रखकर इलाज करना होगा। इसके बाद ही रेफर कर सकते हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी को हटाने का आदेश

डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से बढ़ते ग्राफ को देखते हुए कोविड-19 के जिला सर्विलांस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी कर दिया।

जिला अधिकारी के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान को कोविड-19 का जिला सर्विलांस अधिकारी घोषित किया है। और साथ ही  डॉ. बीसी रमोला ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान को निर्देशित किया है कि वह कोविड-19 के एनएचपी पोर्टल पर जितने भी प्रकरण लंबित हैं, उनका तत्काल निस्तारण करें।

इसके साथ ही कोविड-19 से संबंध में जो भी जानकारियां होंगी, वह तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं जाएँगे। हटाए गए सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव कुमार दीक्षित को तत्काल प्रभाव से मूल पद पर भेज दिया गया है।

To Top